क्या आपने पी है कभी करी पत्ते की चाय? जानिए इसके फायदे

करी पत्ते के इस्तेमाल से तो आप सब वाकिफ होंगे, ये ज्यादातर साउथ इंडियन खाने में तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मुख्य रूप से सांभर, दाल या इडली बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. साउथ में लोग फिट रहने के लिए करी पत्ते का जूस भी लोग पीते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करी पत्ते से आप चाय भी बना कर पी सकते हैं,जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है. के फायदे.

करी पत्ते में मौजूद पोषक तत्व

करी पत्ते में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम, विटामिन ए, कैरोटीन, विटामिन सी…यही वजह है कि दक्षिण भारत के लोग इसका इस्तेमाल खूब बढ़-चढ़कर करते हैं.

इन चीज़ों में फायदेमंद है करी पत्ते की चाय

इम्यूनिटी बूस्ट करे- बीमारियों से शरीर को बचाने के लिए करी पत्ते की चाय पीना एक बेहतरीन ऑप्शन है, इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. चाय का नियमित रूप से सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

फ्री रेडिकल्स दूर करे- शरीर को करी पत्ते की चाय पीने पर पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं, इसके चलते यह फ्री रेडिकल्स को दूर करती है, जैसे स्किन सेल्स डैमेज होने से बचती है. इसमें फेनोलिक्स और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज का स्तर काफी अच्छा होता है.

वजन घटाने में मदद करे-करी पत्ते में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, इसलिए वजन घटाते समय करी पत्तों से बनी चाय पिएं. इसे वेट लॉस करने में आसानी होती है

पाचन तंत्र ठीक करे- रिपोर्ट के मुताबिक इसमें माइल्ड लैक्सेटिव प्रॉपर्टीज और डाइजेस्टिव एंजाइम होते हैं जो बाउल मूवमेंट को सुधारते हैं इससे पाचन में भी सुधार होता है यह चाय पीने से कब्ज गैस डायरिया जैसी समस्याएं भी ठीक हो सकती है, और पाचन तंत्र दुरुस्त हो सकता है.

उल्टी में फायदेमंद- प्रेगनेंसी में अगर आप चाय का सेवन करती हैं, तो इसे पीने से आपको उल्टी, जी मचलाना, मॉर्निंग सिकनेस जैसी समस्याएं नहीं परेशान करेगी.

तनाव दूर करे-करी पत्ते की खुशबू ही ऐसी होती है जो नसों में पहुंचकर आपको आराम पहुंचा सकती है, यह आपको तनाव से राहत देखकर दिमाग को शांत कर सकती है. अगर आप दिन भर बहुत थक गए हैं तो शाम में एक कप करी पत्ते की चाय पीकर जरूर देखिए आपको गजब का आराम मिलेगा

आंखों के लिए फायदेमंद-आंखों को स्वस्थ रखने के लिए करी पत्तों की चाय जरूर पीजिए. इसमें विटामिन ए पाया जाता है, जो आंखों के सेहत के लिए जरूरी है.

कैसे बनाएं चाय?

20 से 30 करी पत्तों को एक गिलास पानी में उबालें, पानी जब आधा हो जाए तो इसे छान लें. इसमें नींबू रस और शहद मिलाकर पीएं.

यह भी पढे –

माइग्रेन को सिर्फ Headache की तरह ट्रीट ना करें , हो सकती हैं और गंभीर बीमारियां!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *