कल तक जो बल्लेबाज लगातार जीरो पर आउट हो रहा था, वही अब अपनी टीम की जीत का सबसे बड़ा नायक बन गया है। बात हो रही है पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन नवाज की। बाबर आजम की गैरमौजूदगी में इंटरनेशनल डेब्यू का मौका पाने वाले हसन नवाज ने उस समय तो निराश किया था, लेकिन अब PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने शानदार वापसी की है।
डेब्यू पर बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड
हसन नवाज ने मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इस दौरे पर खेली गई 5 मैचों की T20 सीरीज में वे 3 बार जीरो पर आउट हुए थे। इसी के साथ वे T20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तानी ओपनर बन गए। उनसे पहले शाहजायब हसन, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान ने एक सीरीज में 2-2 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन हसन नवाज ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है कि बाकी बल्लेबाजों ने इतनी लंबी सीरीज नहीं खेली थी – शाहजायब हसन ने 2 मैच, मोहम्मद हफीज ने 3 मैच और मोहम्मद रिजवान ने 4 मैचों की सीरीज में ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था।
PSL में दिखाई असली ताकत
इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहने वाले हसन नवाज ने PSL में खुद को साबित किया। 3 मई को खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपना जलवा दिखाया। इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मैच में हसन नवाज ने 41 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोके और PSL 10 में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
क्वेटा की टीम 158 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 28 रन पर ही उसके दो विकेट गिर चुके थे। ऐसे में हसन नवाज क्रीज पर आए और एक छोर संभालते हुए टीम को जीत दिलाई। उनकी यह पारी इतनी जबरदस्त रही कि क्वेटा ने एक गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
भारत-पाक तनाव में सोशल मीडिया भी नहीं बचे, फरहान सईद का इंस्टा अकाउंट भी बैन