क्या सच में हो गई है नीलम गिरी की शादी? सोशल मीडिया पर लगातार दर्शक नीलम गिरी से जुड़ा ये सवाल पूछते नजर आ रहे हैं

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. रोजाना अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए नीलम गिरी (Neelam Giri) अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं.
अब हाल ही में नीलम गिरी ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें से कुछ तस्वीरों में वह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं थी. तभी से सोशल मीडिया पर दर्शकों के दिमाग में एक सवाल उलझन बनकर खड़ा हो गया. लोग जानना चाहते हैं कि क्या भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी शादीशुदा है या नहीं ?

आपके सवाल का जवाब देते हुए बता दें नीलम गिरी शादीशुदा नहीं है जी हां सोशल मीडिया से लेकर गूगल सर्च में नीलम गिरी से रिलेटेड हर किसी के जहन में यही सवाल उठता है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपकी इस उलझन का जवाब हम अपनी इस रिपोर्ट में दे दें. नीलम गिरी ने सिंदूर लगाए यकीनन अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर की हैं लेकिन बता दें नीलम गिरी का यह लुक उनकी अपकमिंग फिल्म का है.

मांग में सिंदूर गले में मंगलसूत्र और हाथ में इंगेजमेंट रिंग पहने नीलम गिरी अपनी अगली फिल्म ‘घर परिवार’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. नीलम गिरी ने सेट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की हैं. नीलम गिरी के साथ इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव भी नजर आने वाले हैं. दर्शक इनकी फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. नीलम गिरी को भोजपुरी सिनेमा की सोनाक्षी सिन्हा कहा जाता है. दर्शकों को सोनाक्षी सिन्हा और नीलम गिरी के फीचर्स मेल खाते नजर आते हैं.

यह भी पढे –

नाक पर जमे ब्लैकहेड्स से इन आसान तरीकों से मिल सकता है छुटकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *