मजेदार जोक्स: हरयाणवी ताऊ को 2 मीटर लंबी

हरयाणवी ताऊ को 2 मीटर लंबी पाइप से हुक्का पीते देख पिंटू बोला…

पिंटू: इतने लंबे पाइप से क्यों पी रहे हैं, हूक्का।

गप्पू: यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
गप्पू अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था

मम्मी -क्या बात है गप्पू आज बड़ा खुश है?

गप्पू-बस पूछो मत मां

मम्मी-बता….कमबख्त क्या गुल खिला रहा है।

गप्पू-आपकी होने वाली बहू 12th में पास हो गई है।

फिर दे लात और दे चप्पल।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीत गए।

जज-बधाई हो बाबा , आप केस जीत गए।

ताऊ-शाबाश , भगवान तेरी इतनी तरक्की करे कि तू दरोगा बन जाय।

जज-रे ताऊ , मैं तो जज हूं।

जज तो दरोगा से बड़ा होवे है ,

ताऊ-ना मेरी नजर में तो दरोगा बड़ा है।

जज-कैसे ?

ताऊ- तूने केस खत्म करने में 10 साल लगा दिए ,

और वो दरोगा शुरू में ही कह रहा था ,

बावा 5000 दो , मामला अभी रफा दफा कर दूंगा।

जज बेहोश….😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंटू गुंडा बन गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *