हरभजन सिंह ने ”धर्मांतरण” वाले बयान पर की इंजमाम-उल-हक की आलोचना, कहा-ये बकवास लोग कुछ भी कहते हैं

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व ऑफ स्पिनर एक इस्लामी उपदेशक की शिक्षाओं का पालन करना चाहते थे।

इंजमाम ने कहा था कि स्टार स्पिनर अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान के इस्लामी उपदेशक तारिक जमील द्वारा दी गई शिक्षा को सुनने के लिए जाते थे और इससे बेहद प्रभावित थे।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद हरभजन ने एक्स पर लिखा, ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं..ये बकवास लोग कुछ भी कहते हैं।

बता दें कि इंजमाम ने वायरल वीडियो में कहा, मौलाना तारिक जमील हमारे खेलने के दिनों में हमसे बात करते थे और शाम की नमाज के बाद इस्लाम का प्रचार करते थे। हम इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान को हमारे और कुछ अन्य भारतीयों के साथ आकर नमाज पढ़ने के लिए आमंत्रित करते थे। क्रिकेटर मौलाना को सुनने आते थे।”

वीडियो में, इंजमाम ने हरभजन के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया और बताया कि कैसे भारतीय क्रिकेटर ने जमील का अनुसरण करने की इच्छा व्यक्त की। इंजमान ने कहा कि हरभजन ने उनसे कहा कि मेरा दिल कहता है कि मैं उस व्यक्ति (मौलाना तारिक जमील) की बात मानूंगा।

– एजेंसी