शीजान खान के जेल से बाहर आते ही घर में आई खुशी,जानिए

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद एक्टर शीजान खान काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. काफी वक्त जेल में रहने के बाद अब एक्टर जमानत पर बाहर है. वहीं विवादों के बीच उनके घर से एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल एक्टर की बड़ी बहन शफक नाज इसी महीने के अंत में सगाई करने वाली हैं. इस बात की जानकारी उनकी फैमिली के करीबी सूत्रों ने दी है. सूत्र के अनुसार “ये एक अरेंज-टर्न- लव मैरिज है..अभी सगाई हो रही है..”

शफक नाज इसी महीने के आखिर में सगाई करने वाली हैं. साथ ही ये भी जानकारी दी है कि वो जिस लड़के से सगाई कर रही हैं वो टीवी इंडस्ट्री का नहीं है. हालांकि अभी तक सगाई की तारीख और जगह को फाइनल नहीं किया गया है. सूत्र ने आगे ये भी बताया कि, “उनका परिवार मीडिया से बहुत सतर्कता बरता रहा है. क्योंकि अभी इस मामले में सुर्खियों में नहीं आना चाहते हैं..” इसके अलावा एक सूत्र ने ये भी बताया है कि ” दोनों करीब ढाई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और लड़का ओमान का एक बिजनेसमैन है..”

वहीं जब इस मामले में एक्ट्रेस से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ” अभी हमने इसपर कोई फैसला नहीं किया है..इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.” मालूम हो कि शफक नाज एक्टर शीजान खान की बहन हैं. जो हाल ही में तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में जेल गए थे. इसके अलावा उनकी एक बहन फलक नाज भी हैं. जोकि एक एक्ट्रेस हैं.

यह भी पढे –

रामायण के विभीषण ने इस वजह से रेलवे ट्रैक पर कूदकर दे दी थी जान,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *