मेहंदी लगाने के बाद बालों में नहीं आएगा रूखापन, बस अपनाएं ये तरीका

मेहंदी लगाने से बालों में नई चमक आती है, डैमेज रिपेयरिंग स्पीड बढ़ जाती है और बाल मोटे भी बनते हैं. लेकिन इन सब फायदों के साथ ही एक समस्या भी सामने आती है और वो यह है कि मेहंदी लगाने के बाद बाल बहुत रूखे हो जाते हैं. इस कारण उलझते भी बहुत हैं और इन्हें संभालना भी मुश्किल रहता है.

बालों के लिए हिना पेस्ट तैयार करते समय आप इसमें 3 से 4 चम्मच सरसों का तेल मिला लें. सरसों का तेल हाइड्रेशन के माध्यम से बालों को सॉफ्ट तो रखेगा ही साथ ही आपके बालों की शाइन बढ़ाने में भी सहायता करेगा. यह बालों में किसी भी तरह के इंफेक्शन को पनपने से रोकता है.

मेहंदी घोलते समय आप इसमें एक अंडे का सफेद भाग मिला लें. इससे बालों को प्रोटीन का पूरा पोषण भी मिलेगा और बाल सॉफ्ट भी रहेंगे. मेहंदी बालों की कंडीशनिंग करती है तो अंडा बालों की चमक बढ़ाता है और टूट-फूट को रिपेयर करके बालों को मजबूती देता है.

अंडे में दही मिलाकर बालों में लगाने से बाल मोटे-घने और मजबूत बनते हैं. दही बालों में पोषण की कमी को दूर करती है और इन्हें सिल्की-सॉफ्ट-घना बनाने में मदद करती है. मेहंदी में दही मिक्स करने की सबसे अच्छी विधि यह है कि आप पहले दही को फेंट लें.

दही, अंडा और सरसों के तेल के साथ ही बालों को सिल्की और सॉफ्ट रखने के लिए शहद भी एक उत्तम विकल्प है. यह बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है. आप अपने बालों के लिए सबसे पौष्टिक हेयर मास्क तैयार करते समय इन सभी चीजों को एक साथ भी मिला सकते हैं.

यह भी पढे –

क्या आप भी हेल्दी खाकर अपना वजन करना चाहते हैं कम, फॉलो करें ये डाइट

Leave a Reply