कटवाने से तेजी से बढ़ते हैं बाल,जानिए क्या है सच

बालों की स्टाइलिंग करना और ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल बनाना ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है. हालांकि बालों से जुड़ी समस्याओं के पैदा होने पर अक्सर वे परेशान हो जाती हैं. आपको शायद कई लोगों ने बाल झड़ने से रोकने के लिए ट्रिमिंग कराने की सलाह दी होगी. कई लोगों ने ऐसा कहा होगा कि ‘लंबे बाल हैं…उलझते हैं और टूटते हैं, इसलिए इनकी ट्रिमिंग करवा लो…और ज्यादा तेजी से बढ़ेंगे’. लेकिन क्या सच में ट्रिमिंग करने से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है? क्या वास्तव में बाल कटवा लेने से वे तेजी से बढ़ते हैं? आइए जानते हैं इसका जवाब.

लोगों का हमेशा से यह मानना रहा है कि अगर वे कुछ-कुछ दिनों में अपने बालों को काटते रहेंगे तो उनके बाल लंबे हो जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह केवल एक मिथ है कि बालों को काटने से या ट्रिम कराने से बाल तेजी से बढ़ते हैं. अगर आप ये सोचकर बाल कटवा रहे हैं कि रुकी हुई ग्रोथ में तेजी आएगी तो आप गलत सोच रहे हैं. काफी लोगों से आपने ये सलाह सुनी होगी, लेकिन यह सिर्फ एक भ्रांति है. बालों के एंड्स को काटने और उनके बढ़ने की प्रवृत्ति के बीच कोई संबंध नहीं है.

बालों को बढ़ाने के लिए अच्छे खानपान और तेल से सिर की मालिश करने की जरूरत होती है. जब हम अपने बालों की अच्छे से और रेगुलर मालिश करते हैं तो हम वास्तव में बालों की ग्रोथ के लिए कुछ कर रहे होते हैं. बालों की मालिश के दौरान तेल रोमकूप में जाता है, जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. मसाज करते समय ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है, जिससे बालों के रोम तक सही पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचता है. इससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है.

ऐसे लंबे बाल रखने का कोई मतलब नहीं है, जो रूखे, बेजान और कमजोर दिखते हों. बालों के लंबे होने के साथ-साथ उनका घना और मजबूत होना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, ओमेगा-3 और जिंक हो.

यह भी पढे

फल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन इस वक्त खा लिए तो गड़बड़ भी हो सकता हैं,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *