गुरूचरण सिंह मिस्टर सोढ़ी अवतार में नजर आये

टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो की पॉपुलर स्टार कास्ट भले बदल गई हो लेकिन फैंस शो देखना नहीं भूले हैं. पिछले कुछ सालों में तारक मेहता शो से सभी फेमस एक्टर्स बाहर हो गए थे. इनमें मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह भी शामिल थे.

गुरुचरण सिंह ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर सोढ़ी के गेटअप की एक फोटो शेयर की है. इसको शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, “सच्ची हां.., सभी डिटेल्स जल्द ही आने वाले हफ्ते में… सभी को धन्यवाद और वाहेगुरू जी का धन्यवाद”

गुरुचरण की इस पोस्ट को देखकर फैंस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में उनकी वापसी के कयास लगा रहे हैं. एक्टर की पोस्ट पर TMKOC फैंस ने कमेंट्स की बरसात कर दी और सवाल पूछने लगे. एक यूजर ने लिखा, “आप वापसी कर रहे हो क्या सोढ़ी पाजी तारक मेहता में #TMKOC पाजी वापस आ जाओ आप जल्दी बोर हो गए आपको देखे बिना.”

गुरुचरण ने हाल ही में प्रोडक्शन ऑफिस का दौरा करते हुए असित कुमार मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “आज TMKOC ऑफिस में असित जी से मुलाकात, TMKOC ऑफिस में झप्पी, पप्पी और मेरे अन्य मित्र डिटेल्स अपलोड करेंगे.”

बता दें कि, पिछले कुछ सालों में तारक मेहता शो के सभी पुराने कलाकार शो छोड़कर जा चुके हैं. शैलेश लोढ़ा, दिशा वकानी, दलीप जोशी, राज अनादकट समेत सभी सितारों ने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में कुछ सितारों की वापसी पर अटकलें बनी हुई हैं.

यह भी पढे –

अदरक वाली चाय स्वाद में ही लाजवाब नहीं,बल्कि सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *