भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को वीसेनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज चैलेंज के रैपिड प्लेऑफ में आखिरी तीन राउंड हारने के कारण छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। उज़्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ने रैपिड स्पर्धा में अपना दबदबा बनाया तथा 5.5 अंकों के साथ जर्मनी के विंसेंट कीमर से आधा अंक आगे रहे।
गुकेश के लिए दिन अच्छा नहीं रहा और उन्हें शुरू में ही फैबियानो कारुआना से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब्दुसत्तारोव के खिलाफ उन्होंने कुछ चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें हार मिली। कीमर ने भारतीय खिलाड़ी को केवल 22 चाल में पराजित किया।
रैपिड स्पर्धा का आयोजन नॉकआउट चरण के लिए जोड़ियां तय करने के लिए किया गया था। गुकेश क्वार्टर फाइनल में कारुआना से भिड़ेंगे। नॉकआउट चरण के मुकाबले क्लासिकल प्रारूप में खेले जाएंगे। क्वार्टरफ़ाइनल चरण में प्रत्येक जोड़ी तो बाजियां खेलेगी तथा परिणाम बराबर होने की स्थिति में विजेता का निर्णय कम समय के नियंत्रण वाली बाजी से किया जाएगा।
– एजेंसी