गुजरात टाइटंस की कैच छोड़ने की भूल, लिविंगस्टन को 45 रन का तोहफा

आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई, लेकिन इस मैच में गुजरात टाइटंस ने एक के बाद एक गलतियां कर दीं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। गुजरात के गेंदबाजों ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया था, लेकिन बार-बार कैच छोड़ने की वजह से RCB सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई।

लियम लिविंगस्टन को तीन बार जीवनदान!
बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन ने इस मैच में अहम पारी खेली, लेकिन अगर गुजरात की टीम ने सही वक्त पर कैच पकड़ लिए होते, तो कहानी कुछ और होती।

पहला जीवनदान (11वां ओवर) – आर. साई किशोर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने बाउंड्री के पास कैच छोड़ दिया। उस वक्त लिविंगस्टन सिर्फ 9 रन पर खेल रहे थे।

दूसरा जीवनदान (14वां ओवर) – विकेटकीपर जॉस बटलर ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया, जब लिविंगस्टन 21 रन पर थे।

तीसरा जीवनदान (18वां ओवर) – राशिद खान की गेंद पर साई किशोर ने फिर कैच छोड़ दिया, जो 6 रन में बदल गया। उस वक्त लिविंगस्टन 35 रन पर थे।

गुजरात टाइटंस की गलती का बड़ा नुकसान!
अगर गुजरात की टीम ने पहले ही कैच लपक लिया होता, तो लिविंगस्टन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो सकते थे। लेकिन कैच छोड़ने के कारण उन्होंने 54 रन की पारी खेली और RCB का स्कोर 169 रन तक पहुंच गया। कुल मिलाकर गुजरात ने अपनी ही गलतियों से 45 अतिरिक्त रन दे दिए!

अब देखना होगा कि गुजरात टाइटंस आगे की रणनीति में सुधार करती है या नहीं, क्योंकि आईपीएल में एक छोटी सी गलती भी मैच का रुख बदल सकती है!

यह भी पढ़ें:

वजन घटाने के साथ दिल और दिमाग को भी रखे फिट – लौकी का जूस