गुजरात: चुनाव आयोग की टीम ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित विधायकों की सूची

गांधीनगर (एजेंसी/वार्ता): राज्यपाल आचार्य देवव्रत को यहां राजभवन में चुनाव आयोग की एक टीम ने गुजरात विधानसभा चुनाव में हाल ही में जीते सभी 182 विधायकों की सूची शनिवार को सौंप दी है। राज्यपाल श्री देवव्रत को गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार जीते सभी 182 विधायकों की सूची सौंपने की औपचारिकता चुनाव आयोग की एक टीम ने आज पूरी कर ली।

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव एस. बी जोशी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुलदीप आर्य एवं अशोक माणेक उपस्थित थे। इस सूची को राज्यपाल की मंजूरी के बाद राजपत्र (गजट) में प्रकाशित किया जायेगा। इसके बाद विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी।

राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा ने इस बार 156 सीटों पर जीत हासिल की हैं। जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस को 17 सीटें और निर्दलियों को तीन सीट हासिल हुई हैं। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने क्रमश: पांच और एक से अपना खाता खोला है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए गए थे। राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने लगातार सातवीं बार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया और अपनी सत्ता बरकरार रखी है।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार वर्ष 2017 में 182 सदस्यीय विधानसभा में 22 साल से सत्तारूढ़ रहते हुए भाजपा को सामान्य बहुमत से सात अधिक 99, कांग्रेस को 77, इसकी सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और तीन निर्दलियों को जीत हासिल हुई थी।

2012 के चुनाव में भाजपा ने 115, कांग्रेस ने 61, राकांपा और केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी जिसका बाद में भाजपा में विलय हो गया था उसने दो और जदयू तथा निर्दलीय ने एक-एक सीटें जीती थीं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मेंडूस तूफान: तमिलनाडु में वर्षाजनित घटनाओं में पांच की मौत

Leave a Reply