Gujarat: Deputy Collector jumps to death from the fifth floor, police engaged in investigation
Crime.

गुजरात: डिप्टी कलेक्टर ने पांचवीं मंजिल से कूद कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

अहमदाबाद (एजेंसी/वार्ता): गुजरात में अहमदाबाद जिले के साणंद क्षेत्र में मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर ने पांचवीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि निर्मित फ्लोरा फ्लैट निवासी साणंद के डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्रकुमार के. पटेल (46) ने इसी फ्लैट की पांचवीं मंजिल से आज सुबह छलांग लगा दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। अभी तक कारण का पता नहीं चल पाया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल 21 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। वह रात को गुजरात विधान सभा चुनाव की ड्यूटी करके घर आए थे। उल्लेखनीय है कि राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों में चुनाव होगा।

राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में चुनाव होगा। दोनों चरणों की मतगणना एक साथ आठ दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी हो जाएगी। दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी।

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सपा नेता आजम खान की अंतरिम जमानत को रेगुलर बेल में बदला गया, जल्द होंगे रिहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *