मजेदार जोक्स: मेहमान आ रहे हैं और घर में

रानी: मेहमान आ रहे हैं और घर में
दाल के सिवाय कुछ बना नहीं है.
Husband : जब वे आएं तो kitchen
में एक बर्तन गिरा देना, और
जब मैं पूछू तो कहना कि शाही पनीर गिर
गया!
फिर दूसरा बर्तन गिराना और कहना
पनीर भुज्जी भी गिर गई !!
फिर मैं कहूंगा चलो दाल ही ले आओ..
मेहमानों के आने के बाद बर्तन गिरने
की आवाज़ आई,
Husband : क्या हुआ??
रानी : भंगड़ा पा ले कंजरा..
दाल ही गिर गई !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार एक दादा – दादी ने जवानी
के दिनों को याद करने का फैसला
किया।

अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द
हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों
नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं
दिया”।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- कुछ खाने को दे दो
रानी– टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
रानी – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
रानी की मा – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लूसी एक शरीफ और सात्विक विचारों वाली अध्यापिका थी। एक बार वह किसी रिश्तेदार के

यहाँ शादी में गई । वहाँ एक युवक से उसकी कुछ ऐसी घनिष्ठता हुई कि उनमें एक रात, ‘ऐसा-वैसा भी हो गया ।

उसके तुरंत बाद लूसी रोने लगी – ‘हाय ! अब मैं अपनी कक्षा के बच्चों के सामने, इस तरह दो बार पाप करने के बाद कैसे जाऊँगी?

युवक ने हैरानी से कहा – ‘दो बार? लूसी बोली – और क्या ! अभी तुम दोबारा भी तो करोगे ना?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैंने ‘टाइटेनिक‘ पांच बार देखी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *