ग्राहक के कार्ड के जरिए एटीएम से पैसा निकालने वाला गार्ड गिरफ्तार

श्रीनगर(एजेंसी/वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ग्राहक के कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकालने के मामले में एक एटीएम के गार्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत 14 नवंबर को तुजान निवासी मोहम्मद यूसुफ ने राजपोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी , जिसमें कहा गया था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से 28,000 रुपये की चोरी / निकासी की गई है।

रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी और तकनीकी संसाधनों की मदद से एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पता चला कि डालीपोरा एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर आरोपी व्यक्ति ने नकाब पहनकर राशि निकाल ली है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सोनाबंजर राजपोरा निवासी शब्बीर अहमद पोसवाल (पखेरपोरा एटीएम में एटीएम गार्ड) को पूछताछ के लिए लाया गया था। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया तथा उसके खुलासे पर 28000 रुपये की चोरी की रकम बरामद कर ली। साथ ही विभिन्न ग्राहकों के चार अन्य एटीएम कार्ड भी बरामद किए। इस सिलसिले में आगे की जांच जारी है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: राहुल भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत तोड़ो यात्रा निकाल रहे: विष्णुदत्त शर्मा

Leave a Reply