शादी के लिए पार्टनर ढूंढ़ रही हैं गोविंदा की भांजी Ragini Khanna

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना को शो ससुराल गेंदा फूल से फेम मिला. इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया. एक्ट्रेस 10 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अब वो अपनी पर्सनल लाइफ पर भी फोकस करना चाहती हैं.

शादी करने को तैयार हैं रागिनी खन्ना

‘मेरी मां ने घर में लगभग मैरिज ब्यूरो खोल रखा है. वो मेरे लिए प्रोपजल्स देख रही हैं. मुझे लगता है कि अब ये शादी के लिए सही समय है. उम्मीद है कि ये जल्दी होगा. मुझे मेरे पार्टनर में क्या क्वालिटीज चाहिए उसे लेकर मेरी कोई बहुत लंबी लिस्ट नहीं है. लेकिन मैं चाहती हूं कि वो मुंबई बेस्ड हो. मैंने बहुत मेहनत की है और मैं आगे भी शोबिज में एक्टिव रहना चाहती हूं. मैंने मेरे करियर को 10 साल दिए हैं. और अब मैं खुद पर फोकस करना चाहती हूं.’

अपने करियर और शोज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैं ससुराल गेंदा फूल कर रही थी तो मैंने बहुत सारे हेल्थ इश्यूज फेस किए थे. मैं लगभग हॉस्पिटलाइज्ड हो गई थी. इसीलिए मैं रियलिटी शोज, लाइव इवेंट और फिल्म की तरफ मूव हुई. लेकिन उन एक्टर्स की तरह जिन्होंने फिल्मों के लिए टीवी को छोड़ दिया मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैं जो भी आज हूं, मुझे वो टीवी ने बनाया है.’

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की अनबन पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

बता दें कि रागिनी एक्टर गोविंदा की भांजी हैं. जब उनसे गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की अनबन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे उनकी इक्वेशन पर कमेंट क्यों करना चाहिए? मैं दोनों से प्यार करती हूं और मैंने उनके इश्यू को लेकर उनसे अपना पर्सपेक्टिव शेयर किया है. मैं ये दुनिया के साथ शेयर नहीं करना चाहती हूं.’

यह भी पढे –

जानिए,रोजाना एक ही समय पर सिर में दर्द होना कौन सी गंभीर बीमारी की ओर करती है इशारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *