गोविंदा शादी के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में हो गए थे बुरी तरह गिरफ्तार,उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया था

गोविंदा (Govinda) 90 के दशक के मशहूर हीरो थे. गोविंदा ने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वैसे तो गोविंदा की जोड़ी करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और नीलम कोठारी जैसी अभिनेत्रियों के साथ खूब पसंद की गई, लेकिन एक को-स्टार पर एक्टर अपना दिल हार बैठे थे. जी हां, एक समय ऐसा भी आया था, जब गोविंदा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे.

रानी पर आ गया गोविंदा का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा रानी मुखर्जी के प्यार में इस कदर गिरफ्तार हो गए थे कि वे अपनी पत्नी सुनीता आहूजा तक को छोड़ने को तैयार थे. उन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में गोविंदा और रानी मुखर्जी के लव अफेयर के खूब चर्चे थे. गोविंदा और रानी 90’s की सुपरहिट जोड़ी थी और दोनों एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे. फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में साथ में काम करने के दौरान गोविंदा का दिल रानी पर आ गया. दरअसल, रानी शुरुआत से ही गोविंदा की फैन थीं. गोविंदा का खुशमिजाज नेचर रानी को खूब पसंद आया एक्ट्रेस को उनसे प्यार हो गया.

सुनीता-गोविंदा में होने लगी लड़ाई

कहा जाता है कि गोविंदा रानी मुखर्जी को महंगे तोहफे भी दिया करते थे. इतना ही नहीं, वे घर छोड़कर रानी के साथ रहने के लिए भी चले गए थे. जब रानी और गोविंदा के अफेयर की बात सुनीता तक पहुंची तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. गोविंदा के बच्चे भी थे. ऐसे में एक्टर को आखिरकार अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने रानी से दूरी बना ली. उन्होंने सुनीता से माफी भी मांगी और फिर से नई जिंदगी की शुरूआत की. आज गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड के हैपिएस्ट कपल हैं. वहीं रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है.

यह भी पढे –

हो रहे हैं सफेद बाल तो फिटकरी और नारियल तेल का करें इस्तेमाल, तुरंत दिखेगा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *