बटाला में हत्या मान सरकार की विफलता:अश्वनी शर्मा

चंडीगढ़ (एजेंसी/वार्ता) पंजाब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने गुरदासपुर के बटाला में अकाली नेता की हत्या की घटना को भगवंत सिंह मान सरकार की विफलता करार दिया है। श्री शर्मा ने यहां जारी बयान में प्रदेश सरकार की कार्यशैली तथा राज्य की बदतर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए हत्या की घटना पर शोक व्यक्त किया।

भाजपा नेता ने मृतक के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार रोजाना ढिंढोरा पीटती है कि पंजाब में अमन-शांति है, प्रदेश को बदनाम करने की साजिश हो रही है जबकि सरकार राज्य की जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बयानों से सुरक्षा नहीं मिलती। वारदात होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है

और कह रही है कि किसी को भी राज्य में कानून एवं व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि जब से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बनी है, तब से कोई भी ऐसा दिन नहीं गया जब राज्य में किसी न किसी की हत्या, लूट की वारदात या स्नैचिंग न हुई हो।

बटाला में शेखोपुर गांव के निकट आज अमृतसर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिरोमणि अकाली दल नेता अजितपाल सिंह की अमृतसर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बेलगावी कोर्ट ने संजय राउत को ‘हेट स्पीच’ के लिए भेजा समन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *