भारत में आएगा Google Pay का वॉइस पेमेंट फीचर, जानें कैसे होगा गेम चेंजिंग

भारत के यूपीआई पेमेंट ऐप Google Pay में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। गूगल पे अब अपने यूजर्स के लिए एक नया वॉइस फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे ऑनलाइन पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा। Google Pay के लीड प्रोडक्ट मैनेजर शरथ बुलसु का मानना है कि इस नए फीचर से पेमेंट करना बेहद सहज होगा। हालांकि, अभी इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि यह कैसे काम करेगा, लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह वॉइस कमांड के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देगा। यदि ऐसा होता है, तो यह भारत में एक गेम चेंजिंग फीचर साबित हो सकता है, क्योंकि यहां विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं और एक बड़ी आबादी को पढ़ना-लिखना नहीं आता है।

सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है Google Pay
ET की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पे जल्द ही वॉइस फीचर लॉन्च करने वाला है, हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। गूगल पे ने बताया कि वे भारत सरकार के ‘भासिनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ काम कर रहे हैं, जो लोकल लैंग्वेज में पेमेंट करने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह मशीन लर्निंग और एआई पर भी काम कर रही है, जिससे ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर हमलों को रोका जा सके। गूगल पे के मुताबिक, भारत एक बड़ा ऑनलाइन पेमेंट मार्केट है, और वे यहां लगातार इनोवेशन करने के लिए तैयार हैं।

भारत में गूगल पे और फोनपे का दबदबा
गूगल पे भारत में सबसे बड़े यूपीआई पेमेंट ऐप्स में से एक है। नवंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पे की यूपीआई मार्केट में लगभग 37% हिस्सेदारी है, जबकि फोनपे की हिस्सेदारी 47.8% है। भारत के यूपीआई पेमेंट मार्केट में गूगल पे, फोनपे और पेटीएम का प्रमुख दबदबा है। हालांकि, यूपीआई पेमेंट में इन कंपनियों के दबदबे को कम करने के लिए सरकार ने 30% मार्केट कैप लगाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 2026 कर दिया गया है ताकि ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

यह भी पढ़ें:

क्या आप भी बालों को मेंहदी से कलर करते समय करते है ये गलतियां