मजेदार जोक्स: गुड मॉर्निंग मैडम हमने आज ही

रवि-अब्बू (दोनों एक साथ): गुड मॉर्निंग मैडम।हमने आज ही कंपनी ज्वाइन की है। कहाँ बैठे?
मोना : चलो पहले तुम्हारा परिचय सबसे करवा दें।सुनो आल स्टाफ ये दोनों नए एम्प्लॉयी हैं। पहले मैं अपना परिचय दे दूँ। मैं बॉस की पी० ए० मोना सिंह हूँ। आप दोनों भी अपना नाम बताएं।
रवि: जी मेरा नाम साजन मोरे है।
अब्बू : और मेरा नाम बालम मोरे है।
(सारा स्टाफ दोनों के नाम सुनकर हंस पड़ा)
मोना (झेंपते हुए): साजन, बालम, ये नाम तो मैं नहीं ले सकूंगी। अपने पिता का नाम बताओ। उसी नाम से तुम्हे पुकारेंगे।
रवि-अब्बू (दोनों एक साथ): जी पिताजी का नाम प्रीतम मोरे।
(सारा स्टाफ पिताजी का नाम सुनकर पुनः हंस पड़ा)
मोना (झेंपते हुए): प्रीतम, नहीं ये नाम भी मैं नहीं ले सकूंगी। अपने दादा का नाम बताओ शायद ले सकूँ।
रवि-अब्बू (दोनों एक साथ): जी दादा का नाम स्वामी मोरे।
(सारा स्टाफ दादा का नाम सुनकर पुनः हंस पड़ा)
मोना (झेंपते हुए): क्या कहा स्वामी, तुम्हारे खानदान में एक भी ढंग का नाम है या सभी पागल हैं।
रवि-अब्बू (दोनों एक साथ): जी मैडम, हमारे परदादा का नाम थोड़ा अलग था।
मोना (संतोष की साँस लेते हुए): अच्छा बताओ।
रवि-अब्बू (दोनों एक साथ): जी मैडम, परदादा का नाम प्राणनाथ मोरे।
(सारा स्टाफ परदादा का नाम सुनकर पुनः हंस पड़ा)
मोना (झेंपते हुए): क्या कहा प्राणनाथ, लगता है सारे आशिक तुम्हारे खानदान में ही पैदा हुए हैं। सिरी-फरहाद, हीर-राँझा, सोहनी-महिवाल, रोमियो-जूलियट।
रवि: यदि आप साथ दें तो इस फहरिस्त में एक नाम और जुड़ जायेगा। (थोड़ा प्यार से मोना के करीब जाकर) “साजन-मोना मोरे ”
अब्बू (गोलू को मोना से दूर धकेलते हुए): नहीं “बालम-मोना मोरे”
मोना (गुस्से से): सट अप बोथ ऑफ यू
(कहकर मोना वहां से चली गई और सारा स्टाफ पुनः ठहाका लगाकर हंस पड़ा)😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भरपूर युवा और खूबसूरत युवती ने मुल्ला से कहा कि वो मुल्ला से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है.

मुल्ला ने उसका कोमल हाथ उतनी ही कोमलता से अपने हाथों में लिया और पूछा – प्रिये! क्या तुमने अपने मम्मी पापा को मेरे बारे में बता दिया है कि मैं एक ‘ब्लॉगर-कवि’ हूँ?

‘अभी तो नहीं बताया है प्रिये’, उसने प्यार उंडेलते हुए कहा – ‘अभी तो मैंने तुम्हारे जुआ खेलने और दारूबाजी की आदतों के बारे में ही बताया है. वो क्या है ना, सभी चीजें एक साथ बता देने में खतरा थोड़ा खतरा है’😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताए एक नदी है जिसमे एक मगरच्छ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *