मजेदार जोक्स: गोलू को उसकी Girl Friend ने

गोलू को उसकी Girl Friend ने फोन किया,

Girl Friend- जानू मेरे घर आ जाओ ना,

गोलू -नहीं टाइम नहीं है,

Girl Friend- अरे मेरे मम्मी पापा घर में नहीं हैं,

गोलू -झूट मत बोल, पिछली बार यही बोल कर शॉपिंग पे ले गयी थी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की पार्क में बेंच पे बैठी थी,

भिखारी- और, डार्लिंग कैसी हो?

लड़की- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे डार्लिंग कहने की,

भिखारी का जवाब,बोला- मैडम आप मेरे बेड पे बैठी हो,

अब डार्लिंग ना बोलूं तो क्या बोलूं

लड़की बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू के घर मेहमान आये

गोलू : आज तो मुझे कहीं सोने की जगह नहीं बची

मेहमान : तुम किसके पास सोओगे ?

मम्मी के पास या पापा के पास ??

गोलू : भाड़ में जाओ ,मैं तो कूलर के पास सोऊंगा😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक मच्छर परेशान होकर बैठा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *