मजेदार जोक्स: गोलू सिंह को सुबह सुबह उनकी मम्मी ने

गोलू सिंह को सुबह सुबह उनकी मम्मी ने उठाया और कहा – “उठो बेटे, ७ बज गये हैं, तैयार हो जाओ, स्कूल जाना है”.
गोलूसिंह बोले – “नहीं, मैं स्कूल नहीं जाउंगा”.
माताजी बोलीं – “चलो मुझे कोई २ कारण बताओ स्कूल ना जाने के”.
गोलूसिंह बोले – “सारे बच्चे मुझे चिढाते हैं, और सारी की सारी टीचर भी मुझसे नफ़रत करती हैं”.
माताजी बोलीं – “चलो चलो, बहाने मत बनाओ, और जल्दी तैयार हो जाओ”.
गोलूसिंह बोले – “चलो आप मुझे कोई २ कारण बताओ स्कूल जाने के”.
माताजी बोलीं – “पहला तो ये कि तुम ५२ साल के हो. और दूसरा ये कि तुम स्कूल के प्रिंसीपल हो”.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू और बन्ता रात को एक बैंक में चोरी की नीयत से घुसे. अंधेरे में उन्हे बैंक में दो बडे भारी थैले मिले. जिन्हे वे उठा लाये, और एक एक थैले आपस में बाँट कर अपने अपने घर चले गये.
चोरी के लगभग एक महीने बाद दोनो फ़िर मिले.
गोलू- तुम्हारे थैले में क्या निकला?
बन्ता – करीब १० लाख.
गोलू- वाह! क्या बात है? तुमने उनका क्या किया?
बन्ता – एक घर खरीद लिया और एक सेकण्ड हेण्ड कार भी मिल गई. तुम्हारे थैले में क्या निकला?
गोलू – कुछ नहीं यार, बिल ही बिल थे.
बन्ता – फ़िर तुमने उनका क्या किया?
गोलू – क्या करता, ढेर सारे हैं यार, धीरे धीरे करके भर (चुकता कर) रहा हूँ.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 3 BHK का क्या रेट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *