मजेदार जोक्स: जा मेरे लिए 1 कप चाय बनाकर

भाई (बहन से)- जा मेरे लिए 1 कप चाय बनाकर ला
बहन- नहीं, 25 दिसंबर 2023 बुधवार को शाम 7:12 मिनट पर,
मैंने तुमसे 1 गिलास पानी मांगा था, तो तुमने देने से मना कर दिया था….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

भाई (बहन से)- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे बहुत कम नंबर आए हैं
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- रहम कर बहन,
इतने में तो हम जैसे तीन लड़के पास हो जाते हैं…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने गटरू से पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होती है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
टीचर की आंखों में आंसू आ गए
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

मां- चिंटू, तुम्हे घर में कायदे से रहना चाहिए
मेरी हर बात माननी चाहिए
चिंटू – ठीक है मम्मी, मैं समझ गया कि मुझे भी अब पापा की तरह रहना है…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

दामाद अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया
गुरुजी बोले- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो
उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया
गुरुजी ने दामाद से पूछा – क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
दामाद- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

********************************************************************

एक गांव में बिजली आनी थी, लोग खुश होकर नाच रहे थे
तभा एक कुत्ता भी नाचने लगा
किसी ने पूछा- तू क्यों नाच रहा है?
कुत्ता बोला- खंबे भी तो लगेंगे….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝

मजेदार जोक्स: तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत