मजेदार जोक्स: कुछ खाने को दे दोरानी

भिखारी- कुछ खाने को दे दोरानी – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
रानी – टमाटर खाओ
भिखारी- अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
रानी की मां – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक गरीब आदमी बोला:-ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी..
अचानक यमदूत आया और
बोला:- तुम्हारी जान लेने आया हूं ?
आदमी बोलाः- लो अब गरीब आदमी मज़ाक भी नहीं कर सकता?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो अफसर लड़ रहे थे,

पहला: मुझे पता है की तुम किस का हुक्म मानते हो किसके इशारों पर चलते हो

दूसरा:बीवी तक मत जा मैं बता रहा हूं

पहले अफसर उसकी बात सुनकर अभी तक बेहोश है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे ?

रानू– पता नहीं मैडम.

टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे तुझसे मै ले लूँ, तो तेरे पास क्या बचेगा ?

रानू- छोले।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू सोने को जा रहा था तभी
पत्नी – अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग
पे लगा दो ना…
रानू – अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ
मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
पत्नी – अरे आप टेंशन मत लो
मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी – तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो

रानू – अरी भाग्यवान, ऐसा नहीं है…

पत्नी – जानते हो गधा कभी अपनी वाली

के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता

रानू – तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यह बीवियां भी बहुत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *