मजेदार जोक्स: 10 रुपये देना गरीब को देना है

बेटा – “पापा, 10 रुपये देना गरीब को देना है …!”
.
पापा – “कहां है गरीब … ?”
.
बेटा – “बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है … !”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
चिंटू ( अपने मित्र छोटू से ) – तुम्हारी दादी हर समय बैठी रामायण पढती रहती हैं ?
.
पिंटू – हां, वह अपनी अन्तिम परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
वकील – “जब क़ातिल ने संता को चाक़ू मारा, उस वक्त तुम कहां थे ?”
बंता – “घटनास्थल से 23 फुट 5 इंच की दूरी पर… ”
वकील – “अच्छा ! क्या फीता डाल कर नापा था ?”
बंता – “जी हाँ !”
वकील – “ऐसा करने की क्या जरूरत आन पड़ी थी ?”
बंता – “क्योंकि मुझे विश्वास था कि अदालत में कोई न कोई मूर्ख मुझसे यह सवाल जरूर पूछेगा..!!!”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
ज्योतिषी मुन्ना का हाथ देखकर-
बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
.
चिंटू – पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं,
ये बताओ कि pass कब होऊंगा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: महिला से रिपोर्टर ने पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *