मजेदार जोक्स: लडकियां bus में सीट के लिए

लडकियां bus में सीट के लिए लड़ रही थी।

कंडक्टर : लड़ो मत, जो उम्र में बड़ी हो बैठ जाए।

फिर क्या दोनों रास्ते भर :दीदी आप बैठ जाओ,

दीदी आप बैठ जाओ😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलगप्पे के दुकान पर लड़कियां

गोलगप्पे खाने के बाद सुखी पापडी ना मिले तो…

लडकियां 10 sec के भीतर ही दुर्गा का रूप धारण कर लेती हैं !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कल एक पत्नी ने अपने पति को ये कहकर चुप करा दिया

ज़्यादा होशियार मत बनो…

जितना दिमाग तुम्हारे पास है

उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था!

पड़ोसी: क्यों पिट रहे हो बच्चे को ?

बनिया: मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी!

नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा, पाजामा फाड़ लिया !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मिंटू- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?

दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे…

और अंतत: जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।

डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।

हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: केला छीलकर तो खाओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *