Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सई और सत्या की शादी में आई रुकावट,जानिए

शो गुम है किसी के प्यार में में सई और सत्या जब अस्पताल में थे तो विराट ने गलती से समझ लिया था कि दोनों एक दूसरे के करीब आ चुके हैं. लेकिन अब सई इसी आड़ में विराट से दूरियां बना रही है. इस बात का बहाना बना कर सई ने विराट से गुस्से में कह दिया है कि हां वह डॉक्टर सत्या से ही शादी करेगी.

डॉक्टर सत्या अब जल्द ही सई को अपने घर आई से मिलवाने ले जाएंगे. सत्या की मौसियां और आई सभी उसकी शादी के सपने देख रही हैं. ऐसे में उनका सपना पूरा करने के लिए सत्या सई को घर लाता है. सत्या पहले ही सई को समझा देता है कि वह अपनी पहली शादी और बच्चे का जिक्र न करे. लेकिन सई बहस करती है कि वह झूठ बोलकर उसके नई जीवन की शुरुआत नहीं करेगी. ऐसे में मौका देख कर सई आई को सच बता देती है कि वह एक बच्चे की मां भी है. इसके बाद आई का पारा गर्म हो जाएगा. आने वाले एपिसोड में आई जो थोड़ी देर पहले सत्या की पसंद से खुश थी, अब नाराज हो जाएगी.

अब बड़ा सवाल है कि क्या इन हालातों में सई और सत्या की शादी हो पाएगी, क्या सई अपनी बेटी सावी को अपने पास रख पाएगी, क्योंकि जब विराट ने घर पर बताया है कि सई दूसरी शादी कर रही है तो क्या सई को सावी से मिलने दिया जाएगा? शो में ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.

यह भी पढे –

फैंस की भारी भीड़ से निकल सिक्योरिटी गार्ड से हाथ मिलाने पहुंचे Ranbir Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *