धागा बनाने वाली कंपनी जीएचसीएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने तमिलनाडु में क्षमता विस्तार पर 535 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जीएचसीएल ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) में राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस एमओयू में क्षमता विस्तार के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र भी शामिल है। इससे कंपनी का कुल निवेश 1,035 करोड़ रुपये हो जाएगा।
नई निवेश योजना से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 75 मेगावाट हो जाएगी।
जीएचसीएल टेक्सटाइल्स के निदेशक आर एस जालान ने कहा, “तमिलनाडु और भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनना हमारे लिए सम्मान की बात है। ये निवेश आमदनी में निरंतर विस्तार से हमारे हितधारकों के लिए लगातार मूल्य प्रदान करने के हमारे वादे के अनुरूप हैं।”
उन्होंने कहा, “अगले चार साल में इस निवेश का इस्तेमाल क्षमता और उत्पादन विस्तार, बुने हुए तैयार कपड़ों को शामिल करने के लिए कपड़ा विनिर्माण के ऊर्ध्वाधर एकीकरण के साथ हरित ऊर्जा पोर्टफोलियो के विस्तार पर किया जाएगा।”
– एजेंसी