‘बिग बॉस 8’ के विनर रह चुके गौतम गुलाटी ने ‘बिग बॉस’ की इस हसीना पर लगाया दांव, कहा- ‘इन्हीं के हाथ लगेगी ट्रॉफी’

कुछ घंटे पहले, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का हालिया एपिसोड मीडिया के कुछ तीखे सवालों के साथ खत्म हुआ, जिसका सामना टॉप फाइव में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट से हुआ. उन सभी से कुछ बहुत ही सीधे सवाल पूछे गए थे और उन्हें ईमानदारी से उनका जवाब देने के लिए कहा गया था. खैर, जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले करीब आ रहा है, बहुत सारे लोग और मशहूर हस्तियां अपने चहेते को ढूंढ रही हैं.

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर रहा है कि फिनाले में केवल 4 दिन रह गए हैं. ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट और ‘बिग बॉस 8’ के विजेता गौतम गुलाटीने प्रियंका चाहर चौधरी के समर्थन में ट्वीट किया है. ‘बिग बॉस 16’ एपिसोड होने के कुछ घंटों बाद, गौतम ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रियंका को ट्रॉफी और स्टेन के गाने पर रील तो बनती है बॉस #bb16.’ उनका ट्वीट तब से ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

‘बिग बॉस 16’ के आने वाले एपिसोड में, ‘बिग बॉस’ के हर कंटेस्टेंट की जर्नी दिखाई जाएगी. अब से ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में शालिन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के सफर को क्लिप के रूप में शेयर किया जाएगा और कुछ समय से प्रियंका चाहर चौधरी के सफर का वीडियो वायरल हो रहा है . इस वीडियो में उन्होंने बालों का एक बन बनाया हुआ है और खूबसूरत सी ब्लैक साड़ी पहनी हुई है.

यह भी पढे –

अदरक वाली चाय स्वाद में ही लाजवाब नहीं,बल्कि सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *