Shah Rukh Khan और बच्चों संग नई फोटो शेयर कर Gauri Khan ने लिखी बड़ी बात

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी लेडी लव वाइफ गौरी खान चर्चा में बनी रहती हैं. गौरी खान किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. शाहरुख के हर अच्छे बुरे वक्त में एक रियल पार्टनर की तरह गौरी ने उनका हमेशा साथ निभाया है. इस बीच गौरी खान ने एक लेटेस्ट फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रविवार को गौरी खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है. गौरी की ये फोटो एक फैमिली फोटो है. इस फोटो में गौरी अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रही हैं. जिसमें उनके हसबैंड और बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान, बेटी सुहाना खान, बड़ा बेटा आर्यन खान और छोटा लाड़ला अबराम खान टशन में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में गौरी खान ने लिखा है कि- ‘परिवार वह है जो घर बनाता है.’ दरअसल गौरी खान का ये पोस्ट एक कमर्शियल प्रमोशन है.

बात अगर बी टाउन के फेवरेट कपल की बात जाए तो उसमें शाहरुख खान और गौरी खान का नाम जरूर शामिल होगा. शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं रही है. सच्चे प्यार के क्या मायने होते हैं वो आपको शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी से आसानी से सीखने को मिल जाएंगे. साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे शाहरुख और गौरी आज भी एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं और कंडीशन में एक दूजे का साथ निभाते हैं.

यह भी पढे –

जानिए कैसे,स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी कैसे हो जाता है फेफड़े का कैंसर

Leave a Reply