उमराह का मजाक बनाने पर राखी सावंत पर फूटा गौहर खान का गुस्सा

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी के साथ चल रहे विवाद की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं इस दौरान राखी सावंत ने पवित्र शहर मक्का की तीर्थयात्रा कर भी खूब लाइमलाइट बटोरी जहां उन्होंने अपना पहला उमराह पूरा किया. इस यात्रा के दौरान उनके इमोशनल पल वायरल तस्वीरों और वीडियो में कैद हो गए जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच गौहर खान ने इनडायरेक्टली राखी की हरकतों पर अपनी असहमति जाहिर की है.

गौहर खान ने राखी सावंत पर इनडायरेक्टली साधा निशाना
राखी और उनके पूर्व पति आदिल के बीच चल रहे विवाद के बीच राखी सावंत मक्का पहुंची थी. जहां जाकर उन्होंने अपना पहला उमराह किया. इस दौरान एक्ट्रेसने कई रीलें बनाईं और उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं राखी के उमराह पर बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने इनडायरेक्टली निशाना साधा है. गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर कतर चैरिटी द्वारा सोमाली अनाथों को उमरा करने के लिए भेजने के बारे में एक कहानी शेयर की है.

गौहर ने पोस्ट में निकाला गुस्सा
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गौहर ने एक इमोशनल लेकिन गुस्से से भरा पोस्ट किया है. गौहर की ये पोस्ट इनडायरेक्टली राखी की ओर इशारा करता है. उन्होंने लिखा, “फिर कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं और इस पवित्र तीर्थयात्रा का मज़ाक बना रहे हैं जो इस्लाम के विश्वासियों के लिए बहुत पवित्र है. मुझे आश्चर्य है कि एक नाटक का भूखा व्यक्ति यहां कैसे आया और उसने इसका इस्तेमाल और ज्यादा ड्रामा बनाने के लिए कैसे किया??? एक मिनट आपने इस्लाम कबूल कर लिया, अगले ही मिनट ‘ओह, मैंने ये इच्छा से नहीं किया’… क्या बकवास है.

अगर आप इसे त्याग सकते हैं और स्वीकार कर सकते हैं तो आप इस्लाम की सुंदरता को समझने के लायक नहीं हैं जब यह आपके प्रमोशन के भूखे स्टंट के अनुकूल हो! बेशर्म प्राणियों, मैं चाहती हूं कि भारत या सऊदी में इस्लाम का बोर्ड ऐसे प्रमोशनल स्टंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि लोग किसी पवित्र चीज़ का शोषण न कर सकें!

गौहर ने राखी के अबाया पहनने पर भी साधा था निशाना
गौहर ने उमराह के बाद राखी के बदलाव पर कमेंट करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अकेले अबाया पहनने से कोई मुस्लिम के रूप में परिभाषित नहीं होता है।.उन्होंने लिखा, ‘वैसे भयानक दिखने वाला अबाया पहनने से आप मुस्लिम नहीं बन जाते, अकीदा होना और इस्लाम के 5 स्तंभों को समझना, एक अच्छा इंसान होना, एक सच्चा इंसान होना और अल्लाह से प्यार करना आपको मुस्लिम बनाता है. कोई भी आस्था दिल में होती है, उसे दिखाने के लिए आपको 59 कैमरों की जरूरत नहीं है. ”

यह भी पढे –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *