पढ़ाई में किसी से कम नहीं हैं ‘गैसलाइट’ फेम सारा अली खान

डिज्नी+हॉटस्टार पर 31 मार्च को रिलीज हुई सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस मूवी में अपनी बेहतरीन काम से ओटीटी व्यूअर्स को एंटरटेन करने वाली सारा अली खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही हाईली एजुकेटेड अदाकाराओं में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस सारा अली खान की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में.

सारा अली खान को उनकी फैमिली ने सबसे पहले मुम्बई के बेसंत मॉन्टेस्री स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया. इस स्कूल में पढ़ने के कुछ दिन बाद उनकी फैमिली ने एक्ट्रेस का एडमीशन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में करवा दिया, जहां से उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूर की. स्कूल के दिनों में सारा अली खान पढ़ाई में बहुत ही शानदार स्टूडेंड हुआ करती थी.

मुम्बई से अपनी स्कूलिंग कंपलीट करने के बाद सारा अली खान ने हायर एजुकेशन के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद कोलंबिया यूनिवर्सिटी का रुख किय. वर्ल्ड की इस मानी हुई यूनीवर्सिटी से एक्ट्रेस ने हिस्ट्री और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुए की डिग्री हासिल की. सारा अली खान बॉलीवुड के उन चुनिन्दा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फॉरेन से अपनी पढ़ी पूरी की है.

सारा अली खान साल 2018 में आई ‘केदारनाथ ‘ से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था. इस मूवी के बाद एक्ट्रेस ने ‘सिंबा’, ‘लव आज कल’ और ‘कुली नंबर 1’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके साथ वो इंस्टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं.

यह भी पढे –

जरूर पिएं इतने गलास पानी, नहीं तो हो सकती है किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या

Leave a Reply