शरीर के कई हिस्सों के लिए काम की चीज है लहसुन का तेल,जानिए

भारतीय रसोई में लहसुन का इस्तेमाल खाने में स्वाद जोड़ने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से आप कई रोगों से बच सकते हैं.लहसुन में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं. लहसुन के तेल में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को कई प्रकार के संक्रमण से बचाने का काम करता है.

अगर आप दांत दर्द से परेशान हैं तो लहसुन का तेल फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आप रुई के टुकड़े पर लहसुन के तेल की कुछ बूंद लें और जहां पर दर्द है वहां पर लगाएं. इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 2 से 3 बार दोहराएं. इसमें मौजूद है एलिकिन यौगिक दांत दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है.

आपकी त्वचा पर किसी तरह का संक्रमण हो गया है तो भी इसमें तुरंत राहत दिलाने में लहसुन का तेल मदद कर सकता है. ये मुंहासे को भी कम करने में मदद करता है. मुंहासे को दूर करने के लिए आप चाहे तो लहसुन के तेल में एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर लगा सकते हैं इससे काफी हद तक मुंहासे को खत्म किया जा सकता है.

लहसुन का तेल विटामिन बी 6, विटामिन सी ,मैंगनीज और सेलेनियम से समृद्ध होता है,जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीफंगल बैक्टीरिया को मारने से लेकर कीटाणुओं को दूर कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से बाल डैंड्रफ फ्री भी होते हैं.

लहसुन का तेल हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मददगार साबित हो सकता है. नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक के हृदय के लिए लहसुन फायदेमंद है. इसमें कई तरह के कंपाउंड पाया जाते हैं, मुख्य रूप से सल्फर जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करते हें.

लहसुन के कुछ टुकड़े को ले लें और उन्हें पीसकर जैतून के तेल, में या नारियल के तेल या सरसों के तेल के साथ मिला लें. अब इस तेल को एक पैन में डालकर हल्का गर्म करें. अब इसे शीशे की बोतल में डाल दें और कुछ दिनों के लिए ठंडी जगह पर रख दें.

यह भी पढे –

आलू को लेकर कहा जाता है कि इसको खाने से मोटापा बढ़ता है, लेकिन क्या यह बात सच है,जानिए

Leave a Reply