लखनऊ (एजेंसी/वार्ता): स्वीडन में फर्नीचर और होम अप्लायंसेज की अग्रणी कंपनी आइकिया ने उत्तर प्रदेश में चार हजार करोड़ के निवेश की मंशा जाहिर की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अगले साल फरवरी में प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले विदेशों में भ्रमण कर रही टीम योगी को पूरी दुनिया से निवेश के भारी भरकम प्रस्ताव मिल रहे हैं।
बेल्जियम, यूएई, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों से निवेशक भारत में लॉजिस्टिक एंड कॉर्गो, कृषि, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रीन्यूएबल एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में निवेश के ऑफर दे रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सीएम योगी ने 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा है।
बेल्जियम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, नंदी और लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री जितिन प्रसाद की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल के प्रयास रंग लाए जब जेमिनी कॉर्पोरेशन के साथ 200 करोड़ रुपए का एक एमओयू साइन किया गया। औद्योगिक विकास मंत्री ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी साझा की।
उन्होंने लिखा कि 1989 से सालाना दो अरब किलो प्लास्टिक, कागज, टायर, धातु और लकड़ी की रिसाइक्लिंग करने वाली जेमिनी कॉर्पोरेशन के साथ एक एमओयू साइन किया गया, जो वाराणसी में 200 करोड़ की लागत से 300 टन प्लास्टिक प्रति दिन का रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करेगी। इस दौरान जेमिनी कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर वेदप्रकाश लता, विष्णु अग्रवाल, पवन बिरला, विवेक बेगवानी मौजूद रहे।
प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल की ओर से एसीएस नवनीत सहगल भी उपस्थित रहे। यह प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एंबेसी के अधिकारियों के साथ स्वीडन के स्टॉकहोम में फर्नीचर और होम अप्लायंसेज व डिजाइन की लीडिंग कंपनी आइकिया के मैनेजमेंट से भी मिला। कंपनी के ग्लोबल एक्सपैंसन हेड जैन क्रिस्टीनसन ने चार हजार करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की। इस निवेश से कंपनी उत्तर प्रदेश में रिटेल स्टोर्स व लग्जरी मॉल खोलेगी।
इस अवसर पर कंपनी की नोएडा में लगने जा रही यूनिट के अलावा उनकी भविष्य से जुड़ी निवेश योजनाओं पर चर्चा की गई। इससे पहले ये प्रतिनिधिमंडल फ्लांडर्स की सेक्रेट्री जनरल जूली बेनेंस से मिला और प्रदेश में बेलिज्यन बिजनेस के निवेश को लेकर बातचीत की।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: जम्मू -कश्मीर पुलिस के विशेष जांच दल ने मारे अनंतनाग में छापे