हार की हताशा में पिच क्यूरेटर पर बरसे ज़हीर खान, LSG की बहानेबाजी

वो कहावत तो आपने सुनी होगी— “नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा!” लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी अपनी हार का ठीकरा पिच क्यूरेटर पर फोड़ दिया। IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद LSG के बॉलिंग कोच ज़हीर खान ने पिच को दोषी ठहरा दिया। उन्होंने कहा, “पिच ऐसी थी जैसे पंजाब के क्यूरेटर ने बनाई हो!” अब ज़हीर खान का यह बयान ठीक उसी तरह का है, जैसा पहले KKR और CSK के हारने के बाद उनके खेमे से सुनने को मिला था।

पंजाब ने लखनऊ में दिखाया दम
1 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को सिर्फ 16.2 ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया। ये IPL 2025 में LSG का पहला होम ग्राउंड मैच था, लेकिन टीम उसे जीत नहीं सकी।

ज़हीर खान ने पिच पर निकाली भड़ास
हार के बाद ज़हीर खान ने कहा, “हर टीम अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाना चाहती है, लेकिन लगता है कि हमारे क्यूरेटर ने उस पर ध्यान नहीं दिया।” उनका इशारा साफ था कि पिच उम्मीदों के मुताबिक नहीं बनी थी। लेकिन क्या पिच ही हार की असली वजह थी या फिर पंजाब किंग्स ने बेहतर क्रिकेट खेला?

KKR और CSK भी कर चुके हैं ऐसा ही बहाना
इससे पहले, KKR ने RCB के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में हार के बाद पिच क्यूरेटर पर निशाना साधा था। वहीं, RCB ने ही CSK को चेपॉक में हराकर उसके क्यूरेटर को कटघरे में खड़ा कर दिया था। अब वही कहानी LSG के साथ दोहराई जा रही है।

RCB और पंजाब की अजेय लय
दिलचस्प बात ये है कि अब तक IPL 2025 में RCB और पंजाब किंग्स ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारा है। क्या ये सिर्फ पिच का कमाल है या फिर उनका शानदार प्रदर्शन?

यह भी पढ़ें:

हाई बीपी सिर्फ हार्ट ही नहीं, लिवर को भी कर सकता है डैमेज! जानें कैसे बचें