मजेदार जोक्स: मरते वक़्त बीवी से

पप्पू: मरते वक़्त बीवी से:
अलमारी से तेरा गोल्ड सेट मैंने ही चोरी किया था !
बीवी रोते हुए: कोई बात नहीं जी,
पप्पू: तेरे भाई ने तुझे १ लाख अमानत दी थी,
वो भी मैने ग़ायब की !
बीवी: मैने आपको माफ़ किया !
पप्पू: तेरी कमेटी के पैसे भी
मैने ही चोरी किये थे!
बीवी: कोई बात नहीं जी,
आपको ज़हर भी मैंने ही दिया है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर : बताओ सबसे नशीला
पदार्थ कौनसा होता है?
चिंटू : किताब है सर,
साला खोलते ही नींद आ जाती है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी की सालगिरह पर पत्नी को गुलाब देते हुए चिंटू बोला,
“सालगिरह मुबारक हो!”
पत्नी: यह नहीं मुझे कोई सोने की चीज़ चाहिए.
चिंटू: ओ, यह लो तकिया और आराम से सो जाओ.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार कल से पेट में दर्द है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *