मजेदार जोक्स: स्कूल के जमाने में मैं जिधर से

पिंटू(पत्नी से)- स्कूल के जमाने में मैं जिधर से गुजरता था, लड़कियो की
नजरे मुझ पर ही टिकी रहती थी।
पत्नी (पिंटू से)- मैं तो आज भी यही कहती हूं कि तुम्हें किसी अजायबघर
में होना चाहिए था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी(पिंटू से)- अजी सुनते हो, बबलू तो आजकल झूठ पर झूठ बोलना
सीख रहा है। जैसे सच बोलना तो उसे आता ही नहीं है।
पिंटू(पत्नी से)- मां के गुण तो बच्चा पहले सीखता है, पिता के गुण तो
उसमें धीरे-धीरे ही आएंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी (पिंटू से)- यह लीजिए बालों को मजबूत करने वाले तेल की
शीशी….।
पिंटू (पत्नी से)- पर मेरे बाल तो झड़ते ही नहीं।
पत्नी (पिंटू से)- अजी, आपके तो नहीं, आपकी खूबसूरत सेक्रेट्री के तो
झड़ते हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शाम ढल चुकी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *