सास-ससुर से लेकर जेठानी तक,सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैमिली ऐसे करेगी बहू का वेलकम

बॉलीवुड के मशहूर कालाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने मंगलवार 7 फरवरी को शादी कर ली है. राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिड और कियारा ने शादी के सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद सिड और कियारा 8 फरवरी यानी आज शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे. ऐसे में आज कियारा का बतौर बहू अपनी ससुराल दिल्ली में आज पहला दिन होगा.

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैमिली ज्यादा बड़ी नहीं हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं और एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. दिल्ली के बोस्को स्कूल से सिद्धार्थ ने अपनी पढ़ाई की है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ग्रेजुएशन किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता सुनील मोंटी मल्होत्रा एक रिटायर्ड मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं. जबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां रीमा एक हाउस वाइफ हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक बड़े भाई भी हैं, जो हूबहू सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह ही दिखते हैं, उनका नाम हर्षद मल्होत्रा हैं और वह बैंक में वर्कर हैं. सिड की भाभी का नाम पूर्णिमा है और सिड का एक प्यारा भतीजा भी है, जिसका नाम अधिराज है.

ई टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैमिली ने कियारा आडवाणी के वेलकम के लिए खास प्लानिंग की है. खबर के मुताबिक बहू कियारा के स्वागत के लिए सिद्धार्थ की फैमिली एक शानदार परफॉर्मेंस देगी. मालूम हो कि शादी के बाद 9 फरवरी को दिल्ली और 12 फरवरी को मुंबई में सिड-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन होना है.

यह भी पढे –

जानिए,पपीते के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *