मजेदार जोक्स: यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू

पप्पू – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं

गप्पू – अबे तो डरता क्यों है ?

पप्पू – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं

गप्पू – अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पप्पू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अच्छा बच्चों बताओ

Leave a Reply