Tunisha Sharma सुसाइड पर छलका दोस्त Kanwar Dhillon का दर्द, लिखा इमोशनल पोस्ट

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड से पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. इस बीच तुनिषा के दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. ‘अली-बाबा-दास्तान ए-काबुल’ जैसे हिट शो की एक्ट्रेस तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को सुसाइड करके जान दे दी थी.

20 वर्षीय तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है. अब एक्ट्रेस के सबसे करीबी दोस्त कंवर ढिल्लन ने इंस्टाग्राम पर तुनिषा के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा है. बता दें कि, कंवर और तुनिषा ने ‘इंटरनेट वाला लव’ शो में साथ काम किया था.

एक कॉल कर देती यार…
कंवर ढिल्लन ने लिखा, “प्रिय तुनिषा, हमें इस तरह छोड़कर जाने के लिए मैं तुझसे बहुत नाराज हूं! एक कॉल कर देती यार, सिर्फ एक कॉल… मैं आपके मुश्किल वक्त में साथ रहा हूं, ये भी जीत लेते यार! मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर सकता कि आप इतनी कम उम्र में अपनी प्यारी मां और फलते-फूलते करियर को छोड़कर चली गई.

मैं तो तुम्हें सपोर्ट कर रहा था…
कंवर ने आगे लिखा, “घर में हम सभी को आप पर बहुत गर्व है, कितनी यादें हैं यार तेरे साथ, कैसे भूल जाउं? आपने पहले लॉकडाउन में हमारे साथ 3 महीने बिताए और जब तक आप वापस चंडीगढ़ गए तब तक आप एकदम बदली हुई इंसान थीं.

कल तुझे अलविदा कहना मुश्किल होगा
उन्होंने आगे कहा, “तुझे एम्बुलेंस लेकर जाने में बहुत हिम्मत लगी, पर मुझे ही लेकर जाना था! कल का दिन मुश्किल होगा, तुझे अलविदा जो कहना है…काश यह एक बुरा सपना होता! तेरी सिर्फ उमर छोटी थी, पर तेरा दिल और तेरे सपने बहुत बड़े थे. यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल अलविदा है! तुनू, सुनो यार मेरी मदद करो कृपया! मैं इसे मिस करूंगा, मैं इसे मिस करूंगा…काश यार एक और बार बोल दिया होता, मैं आ जाता.

कंवर ढिल्लों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तुनिषा शर्मा के साथ एक अनदेखा वीडियो पोस्ट करते हुए भी कैप्शन दिया था, “क्या किया यार तुनिशा..बहुत परेशान और शॉक्ड हूं…”

यह भी पढे –

जैकलीन फर्नांडिस कभी श्रीलंका में जर्नलिस्ट हुआ करती थीं ,यूं पलट गई किस्मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *