मजेदार जोक्स: दोस्त नशे में धुत्त रेल की पटरियों

दोस्त नशे में धुत्त रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे।

पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं।

दूसरा: अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हू् कि पकडऩे के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दुकानदार : क्या चाहिए ?

बिल्लू : मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए, हिम्मत चाहिए, अकल भी चाहिए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लॉकडाउन में अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाकर बिल्लू बोला…

बिल्लू: क्या कर रही हो?

लड़की: मेल निकाल रही हूं यार?

बिल्लू: हां, जो लोग कम नहाते हैं तो उनके शरीर में मैल जम ही जाता है।

लड़की: मैं ऑफिस में हूं पागल, ई-मेल निकाल रही हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

खचाखच भरी मुबंई लोकल में एक खूबसूरत भाजी वाली महिला सफर कर रही थी…

अचानक किसी ने जंजीर खींच दी…

पास में खड़े…कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया…

भाजी वाली-आराम से खड़े हो जाओ

लड़का- सॉरी…

कुछ देर बाद…किसी ने फिर जंजीर खींच दी…

भाजी वाली- काय करतो तुमी….

कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अच्छा ये बताओ कि दुनिया में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *