मजेदार जोक्स: बैंक की टेलर विण्डो पर बदहवास से

बैंक की टेलर विण्डो पर बदहवास से चंदूजी पहुँचे। बोले- ‘सर! यह चेक मेरी पत्नी के नाम जारी हुआ है, मगर वह
बेचारी हॉस्पिटल में है। यहाँ आ नहीं सकती। क्या ऐसी कोई सूरत नहीं, कि चेक मैं भुनवा सकूँ ?
जब समझाया गया कि ऐसी कोई भी सूरत असंभव है, तो वह चला गया। मगर अगले दिन तो उसने कमाल ही कर
दिया। पत्नी की पहचान के रूप में वह ऐसी-ऐसी हैरतअंगेज चीजें लाया कि चकराए हुए बैंक अधिकारियों को
उसकी पत्नी का चेक, कैश करना ही पड़ा। पता है वह क्या-क्या लाया था? एक फोटोग्राफ जिसमें उसकी पत्नी
हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई है। पास में लेडी डॉक्टर खड़ी है। फिर था एक बर्थ सर्टिफिकेट जिसमें नीचे नवजात
शिशु के पैरों की छाप भी अंकित थी। उसके नीचे लेडी डॉक्टर का लिखा नोट था-‘यह मैडम स्मिथ हैं। मैं इनकी
डॉक्टर जोना हूँ। हाल ही में इन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है। कृपया इनका चेक कैश कर दें।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अंधेरे में एक आदमी सहमा सा खड़ा था। तभी आ गया एक कडक हवलदार। पूछने लगा-
‘क्यों ? क्या नाम है तेरा ?
‘जी शेरसिंह!
‘बाप का नाम ?
‘दिलेरसिंह!
‘दादा का नाम?
‘शमशेरसिंह!
‘यहाँ क्यों खड़े हो?
‘देखते नहीं, सामने कुत्ते का पिल्ला घूम रहा है। अगर उसने मुझे देख लिया तो ?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: टेंस कितने प्रकार के होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *