बंगलादेश में कोविड वैक्सीन की चौथी डोज की शुरूआत

ढाका (एजेंसी/वार्ता): बंगलादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को प्राथमिकता वाले समूहों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की चौथी डोज की शुरूआत की गयी।ढाका के एक अस्पताल में अभियान शुरू करने के बाद, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के महानिदेशक अहमदुल कबीर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्राथमिकता वाले समूहों और गर्भवती महिलाओं को पहले कोविड-19 वैक्सीन की चौथी डोज दी जाएगी।

डीजीएचएस ने बताया कि तीसरी डोज लेने वाले 60 वर्ष से ऊपर लोगों को ही इस अभियान के तहत टीकाकरण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की शुरूआत 2020 में हुयी थी। जिसके बाद, देश में अब तक कुल 20,36,938 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 19,86,857 लोग स्वस्थ हुए हैं और 29,438 मरीजों की मृत्यु हुयी। डीजीएचएस के अनुसार, बंगलादेश में दिसंबर 2022 तक लगभग 33.9 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पाकिस्तान में गैस सिलेंडर फटने से 12 लोगों की मौत

Leave a Reply