श्रीनगर में आग लगने से चार मकान जले , फायरमैन समेत दो घायल

श्रीनगर (एजेंसी/वार्ता) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के छत्ताबल इलाके में रविवार को आग लगने से चार मकान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। दमकल एवं आपात विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, पाटलीपुरा इलाके में आज सुबह लगभग 10 बजकर 33 मिनट पर एक मकान में आग लग गयी और जिसने आसपास के अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमें कम से कम चार आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए पास के सफाकदल और एस एच पोरा से दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और घनी आबादी वाले होने के कारण आग पर काबू पाने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लगा।सैयद हमीदपुरा दमकल केंद्र के प्रभारी इम्तियाज अहमद को के आग बुझाने के दौरान एक हाथ को नुकसान पहुंचा है और इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के दौरान एक गैस सिलेंडर भी विस्फोट हो गया, जिससे कुछ समय के लिए स्थिति अनियंत्रित हो गई। आग लगने के कारणों और संपत्ति के नुकसान का पता लगाया जा रहा है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: कश्मीर नौ दिसंबर से आयेगा कड़ाके की सर्दी की चपेट में: मौसम विभाग

Leave a Reply