गया में चार विदेशी नागरिक पाये गये कोरोना पॉजिटिव

गया (एजेंसी/वार्ता): तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल होने आए चार विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।इसी क्रम में विदेश से आने वाले चार विदेशियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

चारों विदेशी दलाई लामा के बोधगया में आगामी 29, 30 और 31 दिसम्बर को होने वाले टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इनमें एक म्यांमार एवं तीन बैंकाक के नागरिक हैं। उन्हें बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है। चारों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज किया जा रहा है।

सिंह ने कहा कि कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद जांच प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है। गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और गया रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; अनुष्का शर्मा ने पूरी की चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग

Leave a Reply