पूर्व प्रधानमंत्री रुड अमेरिका में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत नामित

कैनबरा (एजेंसी/वार्ता): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड को अमेरिका में देश का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने महीनों की अटकलों के बाद मंगलवार को पुष्टि की कि श्री रुड अमेरिका में देश के 23वें राजदूत बनेंगे, जो 2007 और 2010 के बीच और फिर 2013 में प्रधानमंत्री पद पर रहे। अल्बानीज की लेबर पार्टी के पूर्व नेता श्री रुड 2023 की शुरुआत में वाशिंगटन जाएंगे। वह आर्थर सिनोडिनोस की जगह ले रहे हैं।

अल्बानीज ने कैनबरा में यह घोषणा करते हुए बताया कि श्री रुड के अमेरिका में व्यापक संबंध और अनुभव हैं। वर्ष 2013 में श्री रुड के उप प्रधानमंत्री के रूप में काम करने वाले श्री अल्बानीज ने कहा, “केविन रुड की नियुक्ति उत्कृष्ट है, इस नियुक्ति के लिए सहमति देकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हित में बड़ा योगदान दिया है।” श्री रुड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस नियुक्ति से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: यूक्रेनी सैनिकों के हमले में डोनेट्स्क में अबतक 4,392 नागरिकों की मौत

Leave a Reply