तिहाड़ जेल के पूर्व पुलिस महानिदेशक संदीप गोयल निलंबित

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मंत्रालय ने इस संबंध में बुधवार देर रात जारी आदेश में कहा है कि भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के मद्देनजर राष्ट्रपति ने अखिल भारतीय सेवा नियम 1969 के नियम 3 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए श्री गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान श्री गोयल दिल्ली पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे और वह दिल्ली में रहेंगे। वह सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन के दौरान उन्हें अवकाश के समय मिलने वाले वेतन के समान वेतन दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि करीब एक महीने पहले ही श्री गोयल को तिहाड़ के महानिदेशक पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया था। धन शोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखरन ने कुछ समय पहले एक पत्र लिखकर सनसनी फैला दी थी कि उसने जेल में संरक्षण के लिए कई करोड़ रूपये की रिश्वत दी थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: नोटबंदी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट दो जनवरी को सुनाएगा फैसला

Leave a Reply