मजेदार जोक्स: बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में

बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में बाबा को टिकट चेकर ने पकड़ लिया…और फिर…

टिकट चेकर-टिकट दिखाएं, बाबा?

बाबा-नहीं है।

टिकट चेकर-जाना किधर है?

बाबा-जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है।

टिकट चेकर-चलिए, अब मैं आपको पहुंचा देता हूं

बाबा-कहां?

टिकट चेकर-जहां, बांसुरीवाले का जन्म हुआ है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार यमराज, टिंकू के सपने में आकर बोला…

यमराज-मैं तेरी जान लेने आया हूं।

यह सुन टिंकू मुस्कुरा कर बोला-ले जाइए, पड़ोस में 2 घर छोड़कर तीसरे घर में रहती है। नाम है उसका-चमेली।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू (सुरेश से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,

कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।

सुरेश: क्या?

टिंकू: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी

टिंकू-मुझे भी दो ना मूंगफली

पत्नी ने एक मूंगफली दे दी

टिंकू-बस एक

पत्नी-और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राघव बाबाजी का सत्संग सुनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *