आजकल बहुत से लोग होठों के कालेपन से परेशान रहते हैं,होठों की स्किन हमारी नॉर्मल स्किन से कहीं ज्यादा सेंसिटिव होती है और इसलिए धूप का असर भी इसके ऊपर सीधा पड़ता है. कई बार इनका ध्यान न रख पाने से इनका रंग काला पड़ने लग जाता है.ऐसा नहीं है कि होठों का कालापन सिर्फ मेकअप प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से होता है। फ्लेवर्ड या रंगीन टूथपेस्ट का असर भी होठों पर पड़ता है।टूथपेस्ट में एक ऐसा तत्व होता है जो हमारे होठों को कई बार सूट नहीं करते हैं। ऐसे में उससे लिप्स का कलर चेंज होने लगता है।होंठों की केयर करना हम अक्सर भूल जाते हैं, जिसकी वजह से वह कुछ दिनों में काले लगने लगते हैं। ऐसे में हमारा लुक बदलने लगता है।आइए आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स बताते हैं।
1.होठों का कालापन दूर करने के लिए होंठों पर ग्लिसरीन के साथ केसर और गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी डार्कनेस कम होती है।इसे हर रात लगाएं और लगा रहने दें.धीरे-धीरे होठों का कालापन दूर हो जाएगा।
2.होठों का कालापन दूर करने के लिए घर में लिप स्क्रब बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको आधा चम्मच मलाई में 1 चौथाई चम्मच चीनी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा। इस स्क्रब का होंठों पर इस्तेमाल करें।
3.1 चम्मच शक्कर और 1 चम्मच नींबू के रस को मिला लेना है. शक्कर थोड़ी पिघल जाने पर इसमें आधा चम्मच शहद को मिला लें.अपने चेहरे को साफ करें और इस पेस्ट को लगाकर इसे 25 मिनट तक होठों पर लगा रहने दें, फिर इसे पानी से धो लें और बाम लगाएं और इसे रात भर के लिए छोड़ दें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
यह भी पढ़ें:
अलसी बीजों का सेवन, न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं भी रहेंगी दूर