हम सभी साफ सफाई पसंद करते है हम सभी चाहते है हमारा घर साफ और सुंदर दिखे तो हम अपने पूरे घर की सफाई करते है। अक्सर हम सभी अपने बेडरूम और ड्राइंग रूम को तो बहुत अच्छी तरह से साफ करते है। घर का एक कोना जिसका हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है वो है किचन उसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। देखा जाए तो सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपने का खतरा हमारे किचन में ही होता है। हम सभी को किचन को बैक्टीरिया से मुक्त रखना चाहिए।
किचन को साफ न रखने पर घर में कई बीमारियों का प्रवेश हो सकता है। हर दिन साफ करना थोड़ा मुश्किल भरा काम होता है किचन का इस्तेमाल सुबह, दोपहर, शाम किया जाता है। जिससे किचन में फ्लोर पर तेल मसालों की छीटों की वजह से गंदगी जमा होने लगती है और उस गंदगी को अगर साफ न किया जाए तो उसमे फंगस लग सकते है और ये बीमारियों का कारण बन सकते है। किचन को साफ करने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।आइए जाने,
चिकनाई और मसालों के दाग तो आपको हर एक किचन में मिल ही जाएंगे तो अब समस्या है इन्हे हटाया कैसे जाए तो आप इन्हे हटाने के लिए सिरका का प्रयोग करें। सिरके को बोतल में भरकर उस जगह पर स्प्रे करें और कपड़े की सहायता से साफ करें। माइक्रो फाइबर के कपडे का इस्तेमाल करें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी आपको साफ सफाई करने में मदद करता है इसका उपयोग किचन के दागों को साफ करने में भी किया जाता हैं। बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। फिर इसे दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। सूखने पर गीले कपड़े दाग को साफ करें।
ब्लीच भी सफाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण पदार्थ है, इसके लिए आप ब्लीच और पानी की समान मात्रा में मिला लें। जिस जगह आपको गंदगी दिखे वहा पर लगाकर छोड़ दे कुछ देर लगे रहने के बाद गरम पानी से साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े से साफ कर लें।
फर्श को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा मिला कर इस्तेमाल करें। इसको पानी के साथ मिलाकर फर्श पर लगाए और कपड़े की सहायता से फर्श साफ करें। सफेद विनेगर भी फर्श को साफ करने के लिए उपयोगी है।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको हैं ये 5 समस्याएं तो भूलकर भी नहीं खाना चाहिए मखाना